< Back
IPL 2025
CSK vs DC Highlights

CSK vs DC Highlights 

IPL 2025

CSK vs DC Highlights: 15 साल बाद चेपॉक में दिल्ली की धमाकेदार जीत, चेन्नई को मिली तीसरी हार...

Rashmi Dubey
|
5 April 2025 7:26 PM IST

CSK vs DC Highlights : आईपीएल 2025 में चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं सीएसके को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 183 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 158 रनों पर ढेर हो गई। विजय शंकर ने भले ही 69 रनों की पारी खेली, लेकिन उनका धीमा स्ट्राइक रेट टीम के लिए महंगा साबित हुआ और जीत की उम्मीदें धराशायी हो गईं।

विजय शंकर की धीमी बल्लेबाज़ी बनी CSK की हार की बड़ी वजह

चेन्नई सुपर किंग्स को जब दिल्ली कैपिटल्स से 184 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला, तब टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। रचिन रवींद्र, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे जैसे अहम बल्लेबाज़ पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। टीम संकट में थी, ऐसे में चौथे नंबर पर आए ऑलराउंडर विजय शंकर ने 69 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी की गति सवालों के घेरे में रही। उन्होंने 43 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और पूरे पारी में उनका स्ट्राइक रेट मात्र 127.78 रहा। लक्ष्य बड़ा था और रन रेट बढ़ता जा रहा था, मगर शंकर आखिरी ओवरों में भी गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए। उनकी धीमी पारी चेन्नई की हार की बड़ी वजह बन गई।

दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घरेलू मैदान चेपॉक में 25 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। दिल्ली ने इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को 1 विकेट से और सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। वहीं चेन्नई की शुरुआत भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से हुई थी, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें टीम RCB, राजस्थान और अब दिल्ली के खिलाफ अपना मुकाबला हार गई।

इस मुकाबले में एक वक्त पर फैंस को उम्मीद थी कि एमएस धोनी कोई करिश्मा करेंगे, क्योंकि वो 11वें ओवर में ही बैटिंग के लिए उतर आए थे। मगर धोनी 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन ही बना सके और उनका स्ट्राइक रेट 115.38 रहा। मैदान पर धोनी का कद जितना बड़ा है, लेकिन उनकी धीमी बल्लेबाजी ने चेन्नई के लिए रन का पीछा करना और मुश्किल बना दिया।

Similar Posts