< Back
IPL 2025
LSG की जीत के बाद IPL स्टार का मां से भावुक मिलन,वीडियो हुआ वायरल....
IPL 2025

Avesh Khan: LSG की जीत के बाद IPL स्टार का मां से भावुक मिलन,वीडियो हुआ वायरल....

Rashmi Dubey
|
20 April 2025 4:24 PM IST

Avesh Khan after winning match for LSG: आईपीएल 2025 का 36वां मैच इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबला साबित हुआ, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेली गई भिड़ंत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। लखनऊ ने यह मैच महज 2 रन से जीत लिया, लेकिन मैच के बाद जो नजारा सामने आया, वह किसी को भी भावुक कर सकता था। यह था आवेश खान और उनकी मां का मिलन, जहां रोती हुई मां ने अपने बेटे को गले से लगा लिया, जिसने कुछ ही देर पहले अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

आवेश खान के आखिरी ओवर ने पलट दी मैच की तस्वीर

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स जीत के बेहद करीब थी, लेकिन दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया। 18वें ओवर में आवेश ने यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के विकेट लेकर राजस्थान के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया। फिर 20वें ओवर में जब राजस्थान को केवल 9 रन की जरूरत थी, आवेश ने एक और अहम विकेट लिया और सिर्फ 6 रन देकर लखनऊ को एक यादगार जीत दिलाई।

आवेश खान और उनकी मां का भावुक मिलन

आवेश खान (Avesh Khan) ने अपनी टीम को मैच जिताने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब उन्हें अपनी मां से मिलने का मौका मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खास पल का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आवेश वीडियो कॉल पर अपनी मां से बात कर रहे हैं, जबकि उनकी मां अपने बेटे से मिलते हुए रो रही हैं। यह इमोशनल सीन बताता है कि क्रिकेट में जीत से बढ़कर भी बहुत कुछ है।

View this post on Instagram

A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)

भावुक पल का वीडियो हुआ वायरल

आवेश खान के लिए यह जीत महज एक क्रिकेट मैच में मिली जीत नहीं थी, बल्कि अपने परिवार से भावनात्मक रूप से मिलने का पल था। जब उनकी मां वीडियो कॉल पर रो रही थीं तो आवेश उन्हें रोने से रोकने की कोशिश कर रहे थे और उनके साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन भी उन्हें मुस्कुराने की सलाह दे रहे थे। फिर थोड़ी देर बाद आवेश स्टेडियम के दूसरे हिस्से में पहुंचे, जहां उनकी मां ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया और दोनों की आंखों में आंसू आ गए। इस प्यारे नजारे ने वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। इस खास मौके पर सिर्फ उनकी मां ही नहीं, बल्कि उनके पिता और परिवार के दूसरे सदस्य भी अपने स्टार से मिले और अपनी खुशी जाहिर की।

Similar Posts