< Back
IPL 2025
Tushar Deshpande

Tushar Deshpande

IPL 2025

RR vs PBKS: भारतीय टीम में चयन के बाद इस गेंदबाज ने बरपाया कहर, पंजाब के खिलाफ 2 ओवर में दिया दोहरा झटका

Rashmi Dubey
|
18 May 2025 6:19 PM IST

Tushar Deshpande takes 2 wickets in 7 balls: आईपीएल 2025 का सीजन भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण रोक दिया गया था, लेकिन अब यह दोबारा शुरू हो चुका है। री-स्टार्ट के बाद पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन 18 मई रविवार को जयपुर की गर्म दोपहर में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला पूरी ऊर्जा के साथ खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब के ओपनर बल्लेबाज फॉर्म में नज़र नहीं आए। वहीं भारतीय टीम में चुने गए तुषार देशपांडे ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से उन्हें खासा परेशान किया।

तुषार देशपांडे ने तोड़ी पंजाब की ओपनिंग साझेदारी

रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब की ओर से ओपनिंग करने उतरे प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने शुरुआत में तेजी से रन बटोरे और पहले ही ओवर से चौकों की बारिश शुरू कर दी।

हालांकि, उनका आक्रामक रुख ज्यादा देर तक नहीं चल पाया। चौथे ओवर तक दोनों ही बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इन दोनों का विकेट राजस्थान के तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने झटका, जिन्होंने दमदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत को बड़ा झटका दिया।

देशपांडे ने झटके दो बड़े विकेट

पंजाब किंग्स को पहला झटका पारी के दूसरे ओवर में लगा, जब तुषार देशपांडे गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने प्रियांश आर्य को महज 9 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद चौथे ओवर की शुरुआत में उन्हें एक और बड़ी सफलता मिली।

इस बार शिकार प्रभसिमरन सिंह बने जो आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। प्रभसिमरन ने महज 10 गेंदों पर 21 रन बनाए, लेकिन तुषार की सटीक गेंद ने उनकी पारी रोक दिया। इसके साथ ही देशपांडे ने आईपीएल में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए है।

आलोचकों को दिया करारा जवाब

तुषार देशपांडे की यह सफलता सिर्फ विकेट तक सीमित नहीं रही बल्कि उनके प्रदर्शन ने आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। महज 7 गेंदों के भीतर उन्होंने दो इन-फॉर्म बल्लेबाजों प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह को पवेलियन लौटा दिया, जिन्होंने इस सीजन मिलकर 814 रन बनाए हैं।

खास बात यह है कि तुषार का यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में चुना गया है। इस चयन पर सवाल इसलिए उठ रहे थे, क्योंकि तुषार न तो घरेलू क्रिकेट में प्रभावी रहे और न ही आईपीएल 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे। इस मैच में उन्होंने अपने चयन को सही साबित करते हुए जबरदस्त वापसी की।

Similar Posts