< Back
IPL 2025
Quinton De Kock

Quinton De Kock

IPL 2025

Quinton De Kock: 11 साल पुराना रिकॉर्ड चकनाचूर! इस खिलाड़ी ने रचा नया इतिहास, खास मामले में बना नंबर 1...

Rashmi Dubey
|
27 March 2025 6:02 PM IST

Quinton De Kock KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में अपनी जीत का खाता खोल लिया है और इस शानदार जीत के हीरो बने क्विंटन डी कॉक। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में केकेआर ने 8 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें डी कॉक की बेहतरीन बल्लेबाजी ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न सिर्फ 97 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल में केकेआर के लिए रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

क्विंटन डि कॉक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2025 में यादगार जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 61 गेंदों में 97 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनकी इस जबरदस्त पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खास बात यह रही कि डि कॉक ने इस मुकाबले में 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए केकेआर के लिए रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम था, जिन्होंने 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली थी।

आईपीएल रन चेज में KKR के टॉप बल्लेबाज

क्विंटन डी कॉक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए रन चेज में सबसे बड़ी पारी खेलने की लिस्ट में नया रिकॉर्ड बनाया है। 2025 में उन्होंने 97 रन बनाकर पहला स्थान हासिल किया था। इससे पहले 2014 में मनीष पांडे ने 94 रन बनाए थे, जो अब दूसरे नंबर पर हैं। 2017 में क्रिस लिन ने 93 रन की पारी खेली थी, जबकि 2013 में मनविंदर बिस्ला ने 92 रन बनाए थे। वहीं गौतम गंभीर ने 2016 में 90 रन की शानदार पारी खेली थी जो इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।

राजस्थान के बल्लेबाज फेल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आखिरकार आईपीएल 2025 में अपनी पहली जीत हासिल कर ली है। टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराते हुए अंक तालिका में छठे स्थान पर छलांग लगा दी। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो पूरी तरह सही साबित हुआ। राजस्थान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 151 रन ही बना पाई, जिसमें ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 33 रन जोड़े। जवाब में केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को आसानी से जीत दिला दी। राजस्थान के गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर सके और टीम को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

Similar Posts