< Back
विदेश
वाइस प्रेसिडेंट वेंस ने मस्क को दी नसीहत, बोले - उम्मीद है एलन फिर से साथ आएंगे
विदेश

Trump VS Musk: वाइस प्रेसिडेंट वेंस ने मस्क को दी नसीहत, बोले - उम्मीद है एलन फिर से साथ आएंगे

Tanisha Jain
|
7 Jun 2025 10:56 PM IST

Trump - Musk Feud: अमेरिकी राजनीति में इन दिनों डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच तीखी तकरार सुर्खियों में है। कभी एक-दूसरे की तारीफ करने वाले ये दोनों दिग्गज अब सोशल मीडिया पर खुलकर आमने-सामने आ गए है। मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति के पद से हटाने तक की बात कह दी, तो ट्रंप ने मस्क की कंपनियों पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चल रहे विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मस्क, ट्रंप पर हमला करके बहुत बड़ी गलती कर रहे है। इस विवाद में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ट्रंप का साथ देकर साफ कर दिया है कि पार्टी किसके साथ खड़ी है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में वेंस ने कहा, "मुझे लगता है कि एलन मस्क थोड़े नाराज और दुखी है। शायद उन्होंने गुस्से में आकर ऐसी बातें कह दीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो फिर से हमारे साथ जुड़ेंगे। अभी हालात थोड़े मुश्किल है क्योंकि मस्क ने काफी सख्त रुख अपनाया है।"

एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कर चोरी की, सरकार से गलत तरीके से फायदा उठाया और जेफ्री एपस्टीन जैसे अपराधी से अपने संबंध छिपाए। मस्क ने ट्रंप के टैक्स कट और खर्च से जुड़े बिल को घिनौना और देश को कर्ज में डुबोने वाला बताया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि ट्रंप को हटाकर जेडी वेंस को राष्ट्रपति बना देना चाहिए। हालांकि बाद में मस्क ने ये पोस्ट हटा दिए।


डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को पागल कहकर पलटवार किया और कहा कि अब उनकी कंपनियों को मिलने वाले सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स खत्म किए जा रहे है। इसके बाद दोनों के बीच तीखी जुबानी जंग और बढ़ गई।

ट्रंप और मस्क के बीच का यह झगड़ा अब सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है। कई रिपब्लिकन नेता दोनों को सुलह करने की सलाह दे रहे है।

Similar Posts