< Back
विदेश
अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद भारत से न्यूयार्क तक सोना हुआ सस्ता, जानें कीमत
विदेश

US President Election: अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद भारत से न्यूयार्क तक सोना हुआ सस्ता, जानें कीमत

Swadesh Writer
|
6 Nov 2024 8:30 PM IST

US President Election: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बन गई है l

US President Election: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद बाजार में काफी बदलाव देखने को मिला है l ट्रंप की जीत के ऐलान के बाद से ही दिल्ली से लेकर न्यूयार्क तक सोने के रेट में गिरावट दर्ज की गई है l इसके अलावा जानकारों की मानें तो ट्रंप की जीत के साथ ही डॉलर इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है l ट्रंप जीत के बाद से ऐसा भी कयास लगाया जा रहा है कि 7 नवंबर को फेड ब्याज दरों में अनुमान से कम यानी 0.25 फीसदी कटौती कर सकता है l जिसकी वजह से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिलेगी l

दिल्ली से न्यूयार्क तक सोना हुआ सस्ता

अमेरिका चुनाव का असर सोने चांदी के भाव पर भी पड़े हैं l ट्रंप की सरकार बनते ही राजधानी दिल्ली में सोने के कीमत में 150 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है l जबकि चांदी का भाव वैसा ही रहा l इस बात की जानकारी खुद अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने दी है l इसके अलावा अगर बात करे तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है l अगर शाम 7 बजे तक कि बात करे तो सोने के भाव में 1500 रुपये की गिरावट हुई वहीं चांदी के भाव में 3277 रुपये की गिरावट देखी गई है l इसके अलावा अगर वैश्विक बाजार की बात करे तो कॉमेक्स सोना वायदा 2.12 प्रतिशत या 58.20 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,691.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है l जबकि चांदी कॉमेक्स के वायदा बाजार में 3.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 31.56 डॉलर प्रति ओंस पर आ गई है l

बाजार के जानकारों ने क्या कहा

ट्रंप की जीत का असर मार्केट पर भी देखने को मिला है l एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि यूएस इलेक्शन के नतीजों के चलते डॉलर इंडेक्स में मजबूती आई है l जिसके कारण सोने- चांदी में 78,500 रुपए और 77,500 रुपए के बीच तेजी से उतार-चढ़ाव आयें हैं l

Similar Posts