< Back
विदेश
ब्राजील में अमेरिका जैसी घटना, संसद में घुसकर जनता ने तोड़फोड़ की, प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता
विदेश

ब्राजील में अमेरिका जैसी घटना, संसद में घुसकर जनता ने तोड़फोड़ की, प्रधानमंत्री मोदी ने जताई चिंता

स्वदेश डेस्क
|
9 Jan 2023 3:39 PM IST

ब्रासिलिया। ब्राजील में चुनाव हारे पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थक उनकी हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। बोल्सानारो समर्थकों ने ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा का विरोध कर रहे बोल्सोनारो समर्थकों ने देश की राजधानी ब्राजीलिया के कई भवनों में भी तोड़फोड़ की है।

ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सानारो के चुनाव हार जाने के बाद वामपंथी नेता लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा नए राष्ट्रपति बने हैं। यह फैसला पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को स्वीकार नहीं है, साथ ही उनके समर्थकों ने भी इसके खिलाफ उग्र बिगुल बजा दिया है। जनवरी, 2003 से दिसंबर, 2010 के बीच राष्ट्रपति रहे लुइज इनासियो लूला डॉ. सिल्वा ने 31 अक्टूबर, 2022 को हुए चुनाव में जायर बोल्सोनारो को हरा दिया था। उनके शपथ ग्रहण के एक सप्ताह बाद देश में दंगा भड़क उठा। बोल्सोनारो के समर्थक ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में सड़कों पर हंगामा और हिंसा कर रहे हैं। ब्राजील के राष्ट्रीय झंडे में लिपटे प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। अब तक 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जायर बोल्सोनारो के समर्थकों की ओर से की गई इस हिंसा को ब्राजील में तख्तापलट की कोशिश करार दिया जा रहा है। बोल्सोनारो के समर्थकों ने सरकारी हथियार भी लूट लिये हैं। राजधानी में हिंसा फैलने के बाद बोल्सनारो ने रविवार की देर रात ट्विटर पर कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा हैं। एक बयान में राष्ट्रपति लूला ने इस कार्रवाई को कट्टरपंथी फासीवादी करार दिया। इसके पहले लूला ने व्यवस्था बहाल करने के लिए राष्ट्रीय गार्ड को राजधानी ब्राजीलिया में भेजने के लिए इमरजेंसी पावर की घोषणा की थी।

ब्राजील में हुई इस घटना ने पिछले साल अमेरिका में हुए कैपिटल हिल पर हमले की यादें तजा कर दी। इस घटना की दुनिया भर में आलोचना हो रही है। इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा- ब्रासीलिया में प्रदर्शनकारियों के सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। लोकतंत्र का सभी को सम्मान करना चाहिए।

मोदी ने जताई चिंता -

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा है ब्रासीलिया में सरकारी संस्थानों खिलाफ दंगे और तोड़फोड़ की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। सभी को लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करना चाहिए। भारत का पूरा समर्थन ब्राजील के अधिकारियों को है।इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिक्रिया दी है-ब्राजील में धुर दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थकों द्वारा देश की कांग्रेस, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट पर हमला करने के बाद स्थिति अपमानजनक है। अमेरिकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ब्राजील में लोकतंत्र को कमजोर करने के प्रयास की निंदा करता है। अमेरिका, ब्राजील के लोकतांत्रिक संस्थानों का समर्थन करता है।


Similar Posts