< Back
विदेश
पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी सहित 11 देशों के नेताओं के पोस्टर लहराए, आजाद सिंध की मांग
विदेश

पाकिस्तान में नरेंद्र मोदी सहित 11 देशों के नेताओं के पोस्टर लहराए, आजाद सिंध की मांग

स्वदेश डेस्क
|
18 Jan 2021 3:59 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में जीएम सईद की आजादी समर्थक रैली में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ विश्व के अन्य नेताओं के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। जीएम सईद की 117वीं जयंती के अवसर पर इस रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आजादी समर्थक नारे भी लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतरेस और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के पोस्टर भी हाथों में लिये हुए थे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में कई राष्ट्रवादी पार्टियां हैं, जो मुक्त सिंध प्रांत की मांग कर रही हैं। वह इस मुद्दे को लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाती रही हैं।

Similar Posts