< Back
विदेश
पाक-सऊदी के रणनीतिक रक्षा समझौते के प्रभावों को परखेगा भारत
विदेश

पाक-सऊदी के रणनीतिक रक्षा समझौते के प्रभावों को परखेगा भारत

Swadesh News
|
18 Sept 2025 2:56 PM IST

नई दिल्ली। भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच हुए रणनीतिक रक्षा समझौते का राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभावों और इसके क्षेत्रीय एवं वैश्विक स्थिरता पर पड़ने वाले असर का अध्ययन किया जाएगा।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार राष्ट्रीय हितों और सभी क्षेत्रों से जुड़ी व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

प्रवक्ता ने कहा कि हमने सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच एक रणनीतिक पारस्परिक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर संबंधी खबरें देखी हैं। सरकार को इस बात की जानकारी थी। यह घटनाक्रम पहले से विचाराधीन था। जिसमें दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक समझौते को औपचारिक रूप दिया जाना था।

Similar Posts