< Back
विदेश
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान की पत्नी हुई कोरोना संक्रमित
विदेश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान की पत्नी हुई कोरोना संक्रमित

स्वदेश डेस्क
|
21 March 2021 3:07 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के कोरोना संक्रमण के बाद उनकी पत्नी बुशरा बीबी में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान ने कोरोना संक्रमित होने के बाद खुद को घर में ही पृथक कर लिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पीएम इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामन करता हूं। इमरान खान ने राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के पहले चरण में बीते गुरुवार को कोविड-19 का टीका लगवाया था। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियमन एवं संयोजन को लेकर प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉक्टर सुल्तान ने ट्विटर पर खान के संक्रमित होने की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री को हल्का बुखार और खांसी है।

Similar Posts