< Back
विदेश
यूक्रेन पर रूसी हमलों को रोकने के लिए और वायु रक्षा प्रणाली की सख्त जरूरत : जेलेंस्की
विदेश

यूक्रेन पर रूसी हमलों को रोकने के लिए और वायु रक्षा प्रणाली की सख्त जरूरत : जेलेंस्की

News Desk Bhopal
|
11 Jan 2024 10:40 AM IST

जेलेंस्की ने रूस से 22 महीने से जारी युद्ध में अपने देश के लिए अधिक मदद हासिल करने के लिए बाल्टिक देशों की यात्रा शुरू की है।

विलनियस । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को लिथुआनिया में कहा कि रूसी हमलों को रोकने के लिए देश को और वायु रक्षा प्रणाली की सख्त जरूरत है। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन ने दुनिया को दिखा दिया है कि रूस की सेना को रोका जा सकता है। जेलेंस्की ने रूस से 22 महीने से जारी युद्ध में अपने देश के लिए अधिक मदद हासिल करने के लिए बाल्टिक देशों की यात्रा शुरू की है।

इसी क्रम में लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों के खिलाफ अपनी वायु सुरक्षा को मजबूत करना है और इसे गोला-बारूद की आपूर्ति चाहिए। लिथुआनियाई राष्ट्रपति गिटानस नौसेदा के साथ वार्ता के बाद जेलेंस्की कहा कि हमने साबित किया है कि रूस को रोका जा सकता है, मुकाबला संभव है। उन्होंने कहा, हमें आधुनिक रक्षा प्रणालियों की सख्त जरूरत है।

Similar Posts