< Back
विदेश
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट क्रैश, 6 लोग थे सवार
विदेश

America Plane Crash: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट क्रैश, 6 लोग थे सवार

Gurjeet Kaur
|
1 Feb 2025 8:41 AM IST

America Plane crash : अमेरिका। शुक्रवार को एक बाल रोगी और पांच अन्य लोगों को ले जा रहा एक मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट उड़ान भरने के 30 सेकंड बाद ही फिलाडेल्फिया के एक इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस जेट के अवशेष घरों पर जाकर गिरे। हादसे में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्घटना शाम 6 बजे के कुछ समय बाद पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में रूजवेल्ट मॉल के पास हुई। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि दुर्घटना के बाद कम से कम एक घर और कई कारों में आग लग गई।

स्थानीय समाचार स्टेशन CBS फिलाडेल्फिया ने घटनास्थल पर एक बड़ी आग और आपातकालीन वाहनों की तस्वीरें दिखाईं लेकिन कहा कि पीड़ितों की संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जबकि CBS ने बताया कि विमान में दो लोग सवार थे, फॉक्स फिलाडेल्फिया ने कहा कि छह लोग सवार थे।

यह दुर्घटना वाशिंगटन, डीसी के ऊपर अमेरिकन एयरलाइंस के जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई घातक टक्कर के कुछ ही दिनों बाद हुई। इस दुर्घटना में 67 लोगों की मौत हो गई थी। यह 2009 के बाद से सबसे खराब अमेरिकी विमानन आपदा थी।

Similar Posts