< Back
खेल
आईएसएसएफ विश्व कप : भारतीय महिलाओं ने गोल्ड पर लगाया निशाना, जीता स्वर्ण पदक
खेल

आईएसएसएफ विश्व कप : भारतीय महिलाओं ने गोल्ड पर लगाया निशाना, जीता स्वर्ण पदक

स्वदेश डेस्क
|
7 March 2022 2:41 PM IST

काहिरा। भारत ने रविवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा के फाइनल में सिंगापुर को 17-13 से हराकर आईएसएसएफ विश्व कप 2022 का अपना तीसरा स्वर्ण पदक जीता।भारत की राही सरनोबत, ईशा सिंह और रिदम सांगवान ने स्वर्ण पदक मैच में सिंगापुर की शिउ होंग, शुन झी और लिंग चियाओ निकोल टैन की तिकड़ी को हराया।

यह ईशा सिंह का मौजूदा विश्व कप का दूसरा स्वर्ण और तीसरा पदक था। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता था।इससे पहले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मिश्रित टीम प्रतियोगिता के कांस्य पदक मैच में भारतीय जोड़ी श्रियांका सदांगी और अखिल श्योराण ने ऑस्ट्रिया की रेबेका कोएक और गर्नोट रमप्लर को 16-10 से हराकर पदक अपने नाम किया।

वहीं, सौरभ चौधरी ने मंगलवार को काहिरा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। 19 वर्षीय भारतीय ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के स्वर्ण पदक मैच में जर्मनी के माइकल श्वाल्ड को 16-6 से हराया।

Similar Posts