< Back
विदेश
पाकिस्तान में हिन्दू व्यापारियों की जान को खतरा, मिल रहीं धमकियां
विदेश

पाकिस्तान में हिन्दू व्यापारियों की जान को खतरा, मिल रहीं धमकियां

Prashant Parihar
|
7 Jun 2021 1:17 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हिंदू व्यापारियों और दुकानदारों को जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही हैं। शनिवार को एक हिंदू व्यापारी की हत्या के बाद सोमवार को भी कुछ अज्ञात लोगों ने व्यापारियों को जान से मारने की धमकी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो दिन पहले यानी शनिवार को खुजदार जिले के वाध बाजार में हिंदू व्यापारियों से हफ्ता वसूलने के लिए पहुंचे अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस दौरान गोली लगने से एक हिंदू व्यापारी अशोक कुमार की मौत हो गई। इसके विरोध में स्थानीय लोगों और कारोबारियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल हाइवे पर यातायात अवरुद्ध कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने अशोक कुमार के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी।

महिला ग्राहकों पर प्रतिबंध -

विरोध-प्रदर्शन खत्म होने के बाद वहां के स्थानीय बाजारों में और नेशनल हाइवे पर जगह-जगह पर्चे चिपकाए गए थे, जिस पर लिखा था कि महिला ग्राहकों को दुकानों पर आने की अनुमति नहीं दी जाए। अगर वह अपनी दुकानों पर इन्हें आने देते हैंं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Similar Posts