< Back
विदेश
Rishi sunak

ऋषि सुनक इजराइल पहुंचे 

विदेश

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल, नेतान्याहू से युद्ध पर करेंगे चर्चा

स्वदेश डेस्क
|
19 Oct 2023 1:23 PM IST

डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि गाजा पर उनके हमले में हमास की एकलौती महिला नेता मारी गई

तेल अवीव। इजराइल और हमास की जंग का आज 13वां दिन है। इसी बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज (गुरुवार) को इजराइल दौरे पर पहुंच गए है। यहां वो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हेर्जोग से मुलाकात करेंगे।

अपने दौरे से पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने गाजा के लोगों के लिए मानवीय सहायता की अपील करते हुए कहा कि फिलिस्तीन के लोग भी हमास के शिकार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजराइल दौरे के ठीक एक दिन बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का यह दौरा काफी अहम है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

इस बीच डिफेंस फोर्सेस ने बताया है कि गाजा पर उनके हमले में हमास की एकलौती महिला नेता जमिला अल शांति मारी गई है।

Similar Posts