< Back
विदेश
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस समारोह में  होंगे मुख्य अतिथि
विदेश

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

स्वदेश डेस्क
|
15 Dec 2020 5:47 PM IST

नईदिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले साल 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। ब्रिटेन के विदेश सचिव ने इस बात की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से 27 नवम्बर को टेलीफोन पर चर्चा की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने का निमंत्रण दिया था। ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिकन राब ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

ब्रिटिश पीएम 27 साल बाद होंगे मुख्य अतिथि -

उल्लेखनीय है कि 27 साल के अंतराल के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे। इसके पहले 1993 में जॉन मेजर ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया था।

Similar Posts