< Back
विदेश
अमेरिका के कैलिफोर्निया में BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारे
विदेश

America: अमेरिका के कैलिफोर्निया में BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारे

Gurjeet Kaur
|
9 March 2025 9:42 AM IST

अमेरिका। कैलिफोर्निया में चिनो हिल्स (Chino Hills) में सबसे बड़े BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, मंदिर में तोड़फोड़ की गई और आपत्तिजनक नारे भी लिखे गए। इस हमले के पीछे खालिस्तान समर्थकों का हाथ माना जा रहा है। हमले की तस्वीर साझा करते हुए हिन्दू अमेरिकन फॉउंडेशन (Hindu American Foundation) ने काश पटेल से मदद की अपील की है।

कैलिफोर्निया में सबसे बड़े हिंदू मंदिर में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए तोड़फोड़ की गई है। हिन्दू अमेरिकन फॉउंडेशन ने इस घटना के बाद एफबीआई के प्रमुख काश पटेल को इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है। हिन्दू अमेरिकन फॉउंडेशन का कहना है कि, हम अनुरोध करते हैं कि हमारे पवित्र स्थलों पर हिंदू विरोधी घृणा अपराधों की श्रृंखला में इस घटना की जांच करें।

बताय जा रहा है कि, हिन्दू मंदिर पर किए गए हमले का वीडियो पिछले हमलों के समान ही बॉट अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। दक्षिणी कैलिफोर्निया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को रविवार को भारत विरोधी तत्वों ने निशाना बनाया है।

इस मंदिर पर पिछले साल सितंबर 2024 में भी हमला किया गया था। भारत विरोधी तत्वों ने उस समय भी "हिंदू वापस जाओ" और "मोदी वापस जाओ" जैसे नारे मंदिर की दीवार पर लिखे थे। उसी साल न्यूयॉर्क में BAPS मंदिर में इसी तरह की तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी।

Similar Posts