< Back
विदेश
जस्टिन ट्रूडो के बाद मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री, डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए सख्त तेवर
विदेश

Canada Election Result: जस्टिन ट्रूडो के बाद मार्क कार्नी बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री, डोनाल्ड ट्रंप को दिखाए सख्त तेवर

Swadesh Editor
|
29 April 2025 9:52 PM IST

Canada Election Result: कनाडा के आम चुनाव को मार्क कार्नी ने जीत लिया है l जोकि लिबरल पार्टी के ही हैं l

Canada Election Result: कनाडा के आम चुनाव के नतीजे आने गए हैं l इस बार का रिजल्ट लिबरल पार्टी के ही पक्ष में दिखा l पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के उम्मीदवार रहे मार्क कार्नी ने इस आम चुनाव में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री पद को अपने नाम कर लिया है l इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प था l दरअसल पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ही मार्क कार्नी ने पीएम पद का कार्यभार संभाल लिया था जबकि उस वक़्त संसद में उनकी कोई भी सीट नहीं थी l जीत हासिल किए मार्क कार्नी की अगर बात करें तो उन्हें राजनीति का लंबे समय का अनुभव रहा है इसके अलावा वो इकनॉमिस्ट भी रहे हैं l

जीत के बाद ट्रंप को दिखाए तेवर

मार्क कार्नी की जीत को असंभव की जीत कही जा रही है l क्योंकि इस समय कनाडा के रिश्ते अमेरिका से काफी बिगड़े हुए चल रहे हैं और साथ ही कनाडा की आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी l जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ही कार्नी ने पीएम पद की बागडोर संभाल ली थी l लेकिन उनके चुनाव जीतने पर काफी सवाल उठ रहे थे l

आज आम चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया l संबोधन में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर निशाना साधा l उन्होंने का कि ट्रंप हमे तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं ताकि हम लोगों पर अपना अधिकार जमा सके l लेकिन ऐसा कभी होगा नहीं l बता दें कि कनाडा के अब तक के इतिहास मे ऐसा दूसरी बार हुआ जब उम्मीदवार के पास हाउस ऑफ कॉमन्स की सदस्यता ही नहीं थी l लेकिन कार्नी ने ओटावा के पास नेपियन सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की l

Similar Posts