< Back
Lead Story
Pig Kidney Transplant: कौन था वो आदमी जिसनें करवाई सुअर की किडनी ट्रॉन्सप्लांट, फिर हो गई अचानक मौत, ये बड़ी वजह आई सामने
bhopal
Lead Story

Pig Kidney Transplant: कौन था वो आदमी जिसनें करवाई सुअर की किडनी ट्रॉन्सप्लांट, फिर हो गई अचानक मौत, ये बड़ी वजह आई सामने

Swadesh Digital
|
14 May 2024 11:53 AM IST

अमेरिका के मैसाचुसेट्स इलाके के रहवासी व्यक्ति ने अभी कुछ दिन पहले ही सुअर की किडनी अपने शरीर में ट्रॉन्सप्लांट कराई थी, ऐसा करने वाला वह व्यक्ति दुनिया का पहला इंसान था,

Pig Kidney Transplant: अमेरिका के मैसाचुसेट्स इलाके के रहवासी व्यक्ति ने अभी कुछ दिन पहले ही सुअर की किडनी अपने शरीर में ट्रॉन्सप्लांट कराई थी, ऐसा करने वाला वह व्यक्ति दुनिया का पहला इंसान था, अब खबर यह आ रही है कि उसकी मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि उसने दो महीने पहले ये करावाया था, अब उसकी मौत हो गई है। ये हम सभी जानते हैं कि आज के दौर में जिस तरह दिन पर दिन टेक्नोलजी आगे बढ़ती जा रही है ठीक उसी प्रकार से विज्ञान भी नित आयाम चढ़ते जा रहा है। रोज के रोज विज्ञान नए नए प्रयोग किए जा रहा है। तो इसी कड़ी एक व्यक्ति ने सुअर की किडनी का ट्रॉन्सप्लांट कराया था, आज के दौर में अंग दान के पीछे ज्यादा फोकस है और इसलिए ही डॉक्टर्स जानवरों के अंगों के पीछे ज्यादा फोकस कर रहा है। जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके नाम की पुष्टि स्लेमैन के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि स्लेमैन की उम्र करीब 62 साल थी, स्लेमैन को पिछले ही पता चला था कि उसे किडनी बीमारी के ग्रसित हो चुका है। जब उसने डॉक्टरों को इस बारे में बताया चला कि उसकी किडनी फेल हो चुकी है और उसके पास किडनी ट्रांसप्लांट के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है और जो डॉक्टरों ने सुझाव दिया उसके बाद स्लैमेन का दिमाग ही चकरा गया।

क्या कहा डॉक्टरों ने

डॉक्टर ने स्लैमेन को इस बात के लिए समझाया कि वो सुअर की किडनी लगवा ले, भला आदमी कैसे इंसानी शरीर में किसी जानवर की किडनी लगवा सकता है। मगर डॉक्टरों ने उसे इस बात के लिए राजी कर लिया, डॉक्टर का कहना है कि ये उन लोगों के लिए आशा की किरण है जो अंगदान का इंतजार कर रहे थे। मार्च में उनकी किडनी का प्रत्यारोपण हुआ। लगभग चार घंटे की सर्जरी के बाद किडनी प्रत्यारोपित हुई, इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई थी। हालांकि डॉक्टर का मानना है कि नई किडनी वर्षों तक चल सकती है। उन्होंने कहा कि हम लगातार शोध कर रहे हैं कि पशु से मानव प्रत्यारोपण को सफल बनाने के लिए। रिक की मौत पर डॉक्टर ने भी संवेदना व्यक्त की।ा

Similar Posts