< Back
विदेश
इजराइली हमलों में अब तक 750 हमास आतंकी - फिलिस्तीनियों की मौत, चार हजार से अधिक घायल
विदेश

इजराइली हमलों में अब तक 750 हमास आतंकी - फिलिस्तीनियों की मौत, चार हजार से अधिक घायल

Swadesh News
|
10 Oct 2023 8:36 PM IST

नेतन्याहू ने किया मोदी को फोन

तेल अवीव, एजेंसी। हमास द्वारा इजरायल पर हमला करने के बाद यरुशलम फिलिस्तीनी आतंकियों पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इजरायल द्वारा हमास पर किए जा रहे हवाई हमलों में अब तक 770 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजरायली हवाई हमलों में 4,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं । अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर मीॢडया से बातचीत में इजरायल नागरिक इरेज सेमरिया ने कहा कि हमास सीधे तौर पर आम लोगों पर हमला कर रहा है। वे आसान लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सेना को निशाना नहीं बनाया है।

इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने जारी किया वीडियो -


उन्होंने ज्यादातर नागरिकों को अपना निशाना बनाया है। घर लौटते समय इजरायली नागरिक ने कहा, हमास राक्षस हैं। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। गाजा पट्टी के अंदर और बाहर बने मानवीय गलियारा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को गाजा पट्टी के अंदर और बाहर एक मानवीय गलियारा स्थापित करने का आह्वान किया है। बता दें कि इजरायल ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से घेर लिया है।

नेतन्याहू ने किया मोदी को फोन


हम आपके साथ जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं।

Related Tags :
Similar Posts