< Back
विदेश
दक्षिणी फ्रांस में ट्रेन की चपेट में आने से तीन प्रवासियों की मौत

File Photo

विदेश

दक्षिणी फ्रांस में ट्रेन की चपेट में आने से तीन प्रवासियों की मौत

Swadesh News
|
12 Oct 2021 5:57 PM IST

पेरिस/वेब डेस्क। दक्षिण पश्चिमी फ्रांस में मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने के कारण तीन प्रवासियों की मौत हो गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चार प्रवासी सेंट-जीन-डी-लूज के पास सुबह 5 बजे सीईटी के पास ट्रेन की पटरियों पर थे, जब वे बोर्डीऑक्स जा रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए। इन लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक प्रवासी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये लोग पटरियों पर क्यों पहुंचे थे। इन चार प्रवासियों में से दो अल्जीरिया के नागरिक थे जबकि बाकी दो की नागरिकता का पता नहीं लगा है। मेयर एनेको अलदाना दुअत ने बताया कि स्पेन की सीमा के पास के इलाके से अक्सर प्रवासी गुजरा करते हैं।

Related Tags :
Similar Posts