< Back
विदेश
कराची-हैदराबाद मोटरवे पर एक यात्री वैन पलटने से 13 की मौत
विदेश

कराची-हैदराबाद मोटरवे पर एक यात्री वैन पलटने से 13 की मौत

Swadesh Digital
|
27 Sept 2020 12:10 PM IST

कराची। पाकिस्तान में कराची-हैदराबाद मोटरवे पर एक यात्री वैन के पलटने और उसमें आग लग जाने के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। शनिवार की रात जब यह हादसा हुआ उस समय वैन में कम से कम 20 लोग सवार थे।

मोटरवे पुलिस के अतिरिक्त आईजी डॉ.आफताब पठान ने डॉन न्यूज को बताया कि जीवित बचे 7 लोगों में से 5 को अस्पताल ले जाया गया है। शवों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। बचे हुए लोगों में वैन चालक और एक बच्चा शामिल है। पीड़ितों की तुरंत पहचान नहीं हो सकी है।

नूरीबाद के पुलिस अधीक्षक नजर दीशक ने कहा कि वैन हैदराबाद से कराची जा रही थी। रास्ते में वैन पलट गई और सड़क पर कई पलटियां खाने के बाद उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि यात्रियों के शरीर पूरी तरह से जले हुए थे। दुर्घटना के बाद मोटरवे पर वाहनों का आना-जाना रोक दिया गया था।

Similar Posts