< Back
देश
विराट कोहली की बढ़ सकती है मुश्किलें, बेंगलुरु भगदड़ मामले में शिकायत दर्ज
देश

Virat kohli News: विराट कोहली की बढ़ सकती है मुश्किलें, बेंगलुरु भगदड़ मामले में शिकायत दर्ज

Swadesh Editor
|
6 Jun 2025 8:53 PM IST

Virat Kohli: आईपीएल में आरसीबी की जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर क्रिकेटर विराट कोहली के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई है l

Virat Kohli: बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के बाद हुए जश्न ने एक बड़ा हादसा जन्म दिया और अब इसका असर टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली तक पहुंच गया है। दरअसल 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद बवाल मचा हुआ है और अब एक स्थानीय व्यक्ति ने विराट कोहली के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

RCB ने जीता आईपीएल 2025

बता दें कि 3 जून को खेले गए आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु शहर में जबरदस्त जश्न का माहौल बन गया। टीम के बेंगलुरु लौटते ही पहले विधानसभा के पास एक जश्न आयोजित किया गया और फिर पूरी टीम ट्रॉफी के साथ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंची। यहां पहले से ही हजारों की संख्या में फैंस जुटे हुए थे, जिससे हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ की स्थिति बन गई।

पुलिस ने तीन के ख़िलाफ़ दर्ज की एफआईआर

इस दर्दनाक हादसे की जिम्मेदारी अब RCB मैनेजमेंट, कर्नाटक क्रिकेट संघ और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर डाली जा रही है। पुलिस ने भी इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन इसी बीच बेंगलुरु के एचएम वेंकटेश नाम के एक शख्स ने विराट कोहली को भी इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है। उन्होंने यह शिकायत कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।

वेंकटेश का कहना है कि विराट कोहली एक पब्लिक फिगर हैं और उन्हें ऐसे आयोजनों में सावधानी बरतनी चाहिए थी। उनका आरोप है कि कोहली की मौजूदगी और उत्साह ने भीड़ को और उत्तेजित किया, जिससे भगदड़ मची। फिलहाल पुलिस ने इस शिकायत को मौजूदा केस में शामिल कर लिया है और कहा है कि इस पर विचार किया जाएगा।

Similar Posts