< Back
देश
VB-जी राम जी बिल लोकसभा से पास, विपक्ष का हंगामा। चुनाव के वक्त याद आए थे गांधी- शिवराज
देश

VB-जी राम जी बिल लोकसभा से पास, विपक्ष का हंगामा। चुनाव के वक्त याद आए थे गांधी- शिवराज

Swadesh Bhopal
|
18 Dec 2025 2:12 PM IST

VB-जी राम जी बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पास। विपक्ष का हंगामा, कागज फेंके गए, शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना।

नई दिल्ली। संसद में गुरुवार को माहौल पूरी तरह गरम रहा. नए ग्रामीण रोजगार कानून VB-जी राम जी (VB–G Ram G) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने नजर आए । भारी नारेबाजी वेल में उतरे सांसद और कागज फाड़कर फेंकने के बीच आखिरकार यह बिल लोकसभा में ध्वनिमत से पास हो गया।

सदन में हंगामा, वेल तक पहुंचे विपक्षी सांसद

बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर मनरेगा को कमजोर करने का आरोप लगाया । कई विपक्षी सांसद अपनी सीटों से उठकर वेल में पहुंच गए और विरोध जताते हुए कागज फेंके .हालात इतने बिगड़े कि स्पीकर को बार-बार सदन को शांत कराने की अपील करनी पड़ी।



शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेस पर हमला

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल पर जवाब देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा शुरुआत में यह सिर्फ नरेगा था। महात्मा गांधी का नाम बाद में जोड़ा गया। 2009 के चुनाव आए, तब वोट और चुनावी फायदे के लिए बापू याद आए और मनरेगा के नाम में गांधी जोड़ा गया। शिवराज ने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में रोजगार और आजीविका की गारंटी को और मजबूत करना है न कि किसी योजना को खत्म करना।


14 घंटे चली थी बहस, 98 सांसदों ने रखे थे विचार

इससे पहले बुधवार को लोकसभा में VB-जी राम जी बिल पर करीब 14 घंटे लंबी बहस हुई थी कार्यवाही देर रात 1:35 बजे तक चली जिसमें 98 सांसदों ने हिस्सा लिया। विपक्ष लगातार मांग करता रहा कि बिल को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा जाए मनरेगा जैसी रोजगार गारंटी व्यवस्था से कोई समझौता न हो हालांकि सरकार ने इन मांगों को स्वीकार नहीं किया।

बिल पास होते ही स्थगित हुई लोकसभा

बिल पास होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Similar Posts