< Back
देश
Swati Maliwal case: विभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 28 मई को फिर होना होगा पेश
bhopal
देश

Swati Maliwal case: विभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, 28 मई को फिर होना होगा पेश

Anurag Dubey
|
24 May 2024 6:37 PM IST

केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने स्वाति मालीवाल पर सीएम के सिविल लाइंस आवास में 'अनधिकृत प्रवेश' करने और उन्हें 'मौखिक रूप से दुर्व्यवहार' करने का आरोप लगाते हुए एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी।

Swati Maliwal case: नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब उन्हें 28 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही कथित आरोपीबिभव के वकीलों ने सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को हासिल करने और संरक्षित करने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है।

केजरीवाल के प्रमुख सहयोगी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने स्वाति मालीवाल पर सीएम के सिविल लाइंस आवास में 'अनधिकृत प्रवेश' करने और उन्हें 'मौखिक रूप से दुर्व्यवहार' करने का आरोप लगाते हुए एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी।

मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 13 मई को बिभव कुमार ने उन्हें "कम से कम सात से आठ बार" थप्पड़ मारा, जबकि वह "चिल्लाती रहीं" और उनके "छाती, पेट और श्रोणि क्षेत्र" पर "लातें" मारते हुए उन्हें "क्रूरतापूर्वक घसीटा"। सतर्कता विभाग ने पिछले महीने एक लंबित आपराधिक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार की सेवा समाप्त कर दी थी।

विभव के वकील ने कोर्ट में क्या कहा

वहीं विभव कुमार की ओर से पेश हुए वकीलों ने कोर्ट में कुछ सीसीटीवी फुटेज देकर कहा कि “ये सीसीटीवी मेरे मामले को साबित करते हैं, उन्होंने कई बार तलाशी ली है और सीसीटीवी फुटेज लिए हैं, उनके पास कितने फुटेज हैं हम नहीं जानते। कुमार के वकील ने अदालत में दलील दी, हम फुटेज को संरक्षित करने की मांग कर रहे हैं।

Similar Posts