< Back
देश
ऐतिहासिक है अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: रूड़ी
देश

ऐतिहासिक है अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला: रूड़ी

News Desk Bhopal
|
11 Dec 2023 12:47 PM IST

मोदी सरकार ने पहल की और आज सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के फैसले को सही ठहराया है। अब जम्मू-कश्मीर को लेकर सारे विवाद खत्म हो चुके हैं। यह लोकतंत्र की जीत है।

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने सोमवार को संसद भवन में हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अनुच्छेद 370 का हटाया जाना जरूरी था। जिसको लेकर मोदी सरकार ने पहल की और आज सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के फैसले को सही ठहराया है। अब जम्मू-कश्मीर को लेकर सारे विवाद खत्म हो चुके हैं। यह लोकतंत्र की जीत है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और संसद के फैसले पर मुहर लगाने का काम किया है। यह फैसला ऐतिहासिक है। रूड़ी ने कहा कि विपक्ष लंबे समय से इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा था। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सारे विवाद समाप्त हो गए हैं। इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है।उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने सही ठहराया है।

Similar Posts