< Back
देश
अरविंद केजरीवाल की मोहल्ला क्लिनिक में निकला घोटाला, LG ने दिए CBI जांच के आदेश
देश

अरविंद केजरीवाल की मोहल्ला क्लिनिक में निकला घोटाला, LG ने दिए CBI जांच के आदेश

स्वदेश डेस्क
|
4 Jan 2024 1:22 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार की एक और महत्वपूर्ण योजना मोहल्ला क्लिनिक में घोटाला सामने आया है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में पैथोलॉजी टेस्ट के नाम पर करोडो का घपला हो रहा था। अब इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए है।

उपराज्यपाल ने सिफारिशी खत में लिखा है कि मोहल्ला क्लीनिकों में नकली लैब टेस्ट हो रहे हैं। इसके लिए नकली या जो मोबाइल नंबर मौजूद ही नहीं हैं उन्हें दर्ज करा कर मरीजों की एंट्री दिखाई जा रही है।

पैथोलॉजी टेस्ट घोटाला सामने आने से दिल्ली की जनता शर्मसार

वहीँ इस मामले में भाजपा भी हमलावर हो गई है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग में करोड़ों का पैथोलॉजी टेस्ट घोटाला सामने आने से दिल्ली की जनता शर्मसार है। सचदेवा ने कहा है की इस पैथोलॉजी घोटाले में केजरीवाल सरकार की भूमिका और अधिक स्पष्ट करने वाली बात यह है कि खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मनीष सिसोदिया एवं वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की जानकारी में यह अगस्त 2022 से है पर इस पर चुप्पी साधे बैठे रहे।

सरकारी अस्पतालों की भी अधिकांश टेस्ट एवं एक्सरे

वीरेन्द्र सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार का पैथोलॉजी टेस्ट घोटाले की जानकारी होने पर भी चुप रहना साफ दर्शाता है कि यह पूरा घोटाला खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर हुआ और इसलिए केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक ही नही सरकारी अस्पतालों की भी अधिकांश टेस्ट एवं एक्सरे आदि सेवाएं निजी कंपनियों को सौंप दी। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि इसकी सीबीआई जांच आवश्यक है। सचदेवा ने कहा 2022 में ही सरकार की जानकारी में आ गया था कि एक ही फोन नंबर पर सैंकड़ों टेस्ट हर माह पंजीकृत हो रहे है और ऐसे एक नंबर नहीं थे जो घोटाले में शामिल थे।

वन विभाग में 240 करोड़ का घोटाला -

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि कल शाम दिल्ली सरकार के वन विभाग का लगभग 240 करोड़ का घोटाला सामने आया है और सरकार उसको अफसरों पर थोपना चाह रही है जो समझ से परे है।

Similar Posts