< Back
देश
ICU से सत्यपाल मलिक की भावुक अपील; मैं कर्ज में हूं, सरकार से इंसाफ की उम्मीद!
देश

Satya Pal Malik: ICU से सत्यपाल मलिक की भावुक अपील; मैं कर्ज में हूं, सरकार से इंसाफ की उम्मीद!

Tanisha Jain
|
7 Jun 2025 8:46 PM IST

Satya Pal Malik: किरू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल होने के 15 दिन बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी। सत्यपाल मलिक ने अस्पताल के आईसीयू से एक भावुक पोस्ट लिखकर सरकार और जांच एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाए है। मलिक ने दावा किया कि उन्हें एक फर्जी केस में फंसाया जा रहा है।

सत्यपाल मलिक इस समय दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती है और किडनी की समस्या से जूझ रहे है। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,"मैं पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती हूं। आज फिर मुझे ICU में शिफ्ट करना पड़ा। मेरी हालत बहुत गंभीर होती जा रही है।"


उन्होंने आगे लिखा,"मैं रहूं या न रहूं, देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं। अगर मेरे पास पैसे होते तो मैं किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा पाता। लेकिन मैं आज कर्ज में हूं।"

मलिक ने आरोप लगाया कि उन्हें किसान आंदोलन का समर्थन करने, महिला पहलवानों का साथ देने और पुलवामा हमले पर सवाल उठाने की वजह से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि उन्हें सीबीआई की चार्जशीट के जरिए परेशान किया जा रहा है। अपनी पोस्ट में मलिक ने सरकार से न्याय की मांग करते हुए लिखा, "मेरा सरकार से अनुरोध है कि मुझे बेवजह परेशान न किया जाए। मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है।"

फिलहाल अस्पताल में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। उनकी पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में कई लोग सामने आए है।

गौरतलब है कि मलिक पर जम्मू-कश्मीर के किरू जलविद्युत परियोजना में 2,200 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। मलिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिस टेंडर को लेकर उन पर केस किया गया, उसे उन्होंने खुद रद्द किया था और इस बारे में प्रधानमंत्री को भी जानकारी दी थी।

Similar Posts