
RBI
मुंबई: RBI ने इस बैंक के ट्रांसेक्शन पर लगाई रोक, लोग पैनिक, पैसे निकालने के लिए हो रहे परेशान
|नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (New India Co-operative Bank Limited), मुंबई को सभी वित्तीय परिचालन रोकने का नोटिस जारी किया है। इस खबर के सामने आने के बाद वे लोग परेशान हैं जिनकी कमाई इस बैंक में जमा है। न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के बाहर लोग कतारों में खड़े होकर नगद निकालने की कोशिश भी कर रहे हैं।
आरबीआई द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि, "आम जनता की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि...भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई ("बैंक") को कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिसके अनुसार, 13 फरवरी, 2025 को कारोबार बंद होने से, बैंक आरबीआई की लिखित पूर्व स्वीकृति के बिना, कोई भी ऋण या अग्रिम राशि प्रदान या नवीनीकृत नहीं करेगा, कोई निवेश नहीं करेगा, धन उधार लेने और नई जमाराशियाँ स्वीकार करने सहित कोई भी देयता नहीं लेगा, अपनी देनदारियों और दायित्वों के निर्वहन में या अन्यथा कोई भी भुगतान वितरित या वितरित करने के लिए सहमत नहीं होगा, कोई समझौता या व्यवस्था नहीं करेगा और 13 फरवरी के आरबीआई निर्देश में अधिसूचित के अलावा अपनी किसी भी संपत्ति या परिसंपत्ति को बेचेगा, हस्तांतरित करेगा या अन्यथा निपटाएगा।"

