< Back
देश
कोलकाता बलात्कार हत्या मामले पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर लिखी ये बात
देश

Kolkata rape-murder case: कोलकाता बलात्कार हत्या मामले पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर लिखी ये बात

Anurag Dubey
|
14 Aug 2024 5:03 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कोलकाता में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य बलात्कार और हत्या की घटना पर दुख और आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि देश भर में चिकित्सा समुदाय और महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। गुरुवार रात की घटना के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में, गांधी ने मामले से निपटने की आलोचना की और शैक्षणिक और चिकित्सा संस्थानों में सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते लिखा की कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है। उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है। पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? हाथरस से उन्नाव, और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे। मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूँ। उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सज़ा मिले जो समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत की जाए।

बता दें कि इस मामले के कारण डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन किया गया था, तथा कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जा रही है।

Similar Posts