< Back
देश
आतिशी को PWD ने सौंपी सीएम आवास की चाभी, केजरीवाल की लेंगी जगह
देश

CM Atishi: आतिशी को PWD ने सौंपी सीएम आवास की चाभी, केजरीवाल की लेंगी जगह

Swadesh Writer
|
11 Oct 2024 7:53 PM IST

CM Atishi: मुख्यमंत्री आतिशी को आज दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग ने सीएम आवास की चाभी सौंप दी है l

CM Atishi: आज पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को 6 फ्लैग स्टाफ रोड बंगला आवंटित कर दिया गया है l ये वही बंगला है जिसमें पहले अरविन्द केजरीवाल रहते थे l एलजी आवास से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग ने आज ही आतिशी को बंगले की चाबी सौंपी है l आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पहले इसी बंगले में रहते थे लेकिन अपने इस्तीफे की वजह से उन्होंने 4 अक्टूबर को उसे खाली कर दिया था l

दिल्ली की नई सीएम बनी आतिशी

आबकारी मामले में जब केजरीवाल जेल से छूटकर बाहर आए थे तब उन्होंने कहा कि जब तक जनता उन्हें दोबारा चुनकर कुर्सी पर नहीं बैठाती तब तक वो सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे l अपनी कुर्सी से इस्तीफे देने के बाद आप के सभी विधायकों ने मिलकर आतिशी को नया मुख्यमंत्री बना दिया था l

पूर्व मुख्यमंत्री ने भी बदला अपना मकान

पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी सीएम आवास खाली कर दिया है l अब वो अपने ही पार्टी के एक सांसद के आवास पर रुके हुए हैं l फिलहाल केंद्र सरकार से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पूर्व सीएम के लिए घर देने की मांग की हैं l उनका कहा है कि केजरीवाल AAP का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसीलिए उनका सरकारी आवास मिलना जरूरी है l फिलहाल केजरीवाल मेहमान के तौर पर नए घर में शिफ्ट हुए हैं l वो कब तक वहां रुकते है इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं है l

Related Tags :
Similar Posts