< Back
देश
बौखलाये पाकिस्तान की भारतीय सेना पर साइबर हमला की नापाक कोशिश नाकामयाब
देश

Pakistan Cyber Attack Failure: बौखलाये पाकिस्तान की भारतीय सेना पर साइबर हमला की नापाक कोशिश नाकामयाब

Deeksha Mehra
|
1 May 2025 9:57 AM IST

लेखक - अनीता चौधरी

Pakistan Cyber Attack Failure : नई दिल्ली। पहलगाम गमले के बाद घबराते पाकिस्तान आए दिन कुछ ऐसी हरकतें कर रहा है जिससे उसको मुंह की खानी पड़ रही है । एक तरफ़ जहां एल ओ सी पर लगातार सीमा नियमों का उल्लंघन कर रहा है । वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान साइबर वॉर की नाकाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय साइबर संप्रभुता का उल्लंघन करने के अपने प्रयासों में विफल रहा हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले को अंजाम देने और हर दिन एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के बाद संतुष्ट नहीं होने पर, पाकिस्तान ने भारतीय सेना के डीजीएमओ लेवल पर चल रही बैठक पर साइबर अटैक किया है ।

हालांकि पाकिस्तान की ये नापाक कोशिश नाकामयाब रही और पाकिस्तान रंगे हाथ पकड़ा गया । पाकिस्तान ने सार्वजनिक रूप से एक आर्मी पब्लिक स्कूल को साइबर निशाना बनाया है और उसके वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की है ।,पाकिस्तान के ये साइबर आतंकी ग्रुप "आईओके हैकर" - इंटरनेट ऑफ खिलाफत के नाम से संचालित है जिसने आर्मी पब्लिक स्कूल के ऑनलाइन सेवाओं को बाधित करने और व्यक्तिगत जानकारी हासिल करने की कोशिश की।

खुफिया एजेंसियों ने इससे संबंधित चार घटनाओं की पुष्टि की हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल (APS) श्रीनगर और APS रानीखेत दोनों की वेबसाइटों को भड़काऊ प्रचार के साथ निशाना बनाया गया; APS श्रीनगर को भी वितरित-अस्वीकृति-सेवा हमले का सामना करना पड़ा। इसी तरह आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गनाइजेशन (AWHO) डेटाबेस में सेंध लगाने की कोशिश की गई । जबकि भारतीय वायुसेना के प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन पोर्टल को भी हैक करने का पाकिस्तान के साइबर हैकर्स द्वारा किया गया है । फिलहाल इन सभी चार साइटों को अपने पूर्वत स्थिति में करते हुए इसे कार्यान्वित कर दिया गया है ।

पाकिस्तान की इन हरकतों से साफ़ पता चल रहा है कि मासूम पर्यटकों को निशाना बनाने के बाद अब पाकिस्तान अब साइबर हमले के माध्यम से भारतीय सैनिकों के परिवारों की निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है । लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी और भारत की अभेद्य साइबर-सुरक्षा ने सही समय में पाकिस्तान द्वारा की गई इस साइबर घुसपैठ और इसके सोर्स का पता लगाया लिया ।पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को परास्त करते हुए भारतीय सेना अपने डिजिटल स्पेस की रक्षा करने में पूरी तरह सफल रही है ।

Similar Posts