< Back
देश
खतरनाक आतंकवादी का बेटा है पाक सेना का ये जनरल; ओसामा बिन लादेन से है खास ताल्लुक
देश

Pakistan Exposed: खतरनाक आतंकवादी का बेटा है पाक सेना का ये जनरल; ओसामा बिन लादेन से है खास ताल्लुक

Tanisha Jain
|
10 May 2025 5:05 PM IST

पाकिस्तानी सेना का पर्दाफाश, ओसामा बिन लादेन से ताल्लुक रखने वाले व्यक्ति को बनाया डायरेक्टर जनरल

भले ही पाकिस्तानी हुकूमत आतंकियों से अपने रिश्तों को नकारती रही हो, लेकिन सच्चाई हर बार कुछ और ही बयां करती है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच के अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पाकिस्तानी सेना के आतंकवाद से जुड़े रिश्तों को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है।

हाल ही में पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत पर आतंकियों को फंडिंग देने का आरोप लगाया। लेकिन यह आरोप लगाने वाले अधिकारी खुद एक अंतकवादी के बेटे है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। उनके पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद ने न केवल ओसामा बिन लादेन जैसे कुख्यात आतंकियों के साथ काम किया, बल्कि तालिबान से भी उनके गहरे संबंध रहे है।


कौन है ISPR DG अहमद शरीफ चौधरी ?

अहमद शरीफ फिलहाल पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग यानी ISPR में डायरेक्टर जनरल के रूप में साल 2022 से काम कर रहे है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उन्हें ये पद जनरल आसिम मुनीर ने सौपा था। जानकारी के लिए बता दें कि वे इससे पहले DESTO (Defense Science and Technology Organization) के मुखिया भी रह चुके है।

अहमद शरीफ चौधरी के पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका द्वारा घोषित एक वैश्विक आतंकवादी है। इतना ही नहीं बल्कि, महमूद पर कुख्यात आतंकी ओसामा बिन लादेन को केमिकल, बायोलॉजिकल और न्यूक्लियर हथियारों की जानकारी देने का आरोप भी लग चुका है। साथ बता दें कि सुल्तान बशीरुद्दीन का नाम तालिबान से भी जोड़ा गया है।


कौन था सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद?

सुल्‍तान बशीरुद्दीन महमूद पाकिस्तान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिकों में से एक थे। उन्‍हें पाकिस्तान सरकार द्वारा तीसरे सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 'सितारा-ए-इम्तियाज़' से भी नवाज़ा गया था।

साल 2000 में उन्‍होंने 'उम्‍मा तामीर-ए-नौ (UTN)' नामक एक संगठन की स्‍थापना की थी। जिसके ठीक एक साल बाद 2001 में बशीर महमूद को उनके साथी वैज्ञानिक के साथ गिरफ्तार किया गया, और उनके ऊपर आरोप था कि उन्‍होंने ओसामा बिन लादेन से मुलाकात की और उसे नूक्लियर बम से लेकर जैविक हथियारों तक की जानकारी दी। संयुक्त राष्‍ट्र की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि महमूद ने लादेन को परमाणु हथियारों के कार्यक्रम के बुनियादी पहलुओं के बारे में बताया और उनके प्रभावों को समझाया।

फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण है, ऐसे में ISPR के DG के आतंकी कनेक्शन पाकिस्तान के इरादों पर एक बहुत बड़ा सवाल है।

Similar Posts