< Back
देश
संसद में सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, गृह मंत्री दोनों सदन में बयान दें और सांसदों का निलंबन वापस हो
देश

संसद में सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन, गृह मंत्री दोनों सदन में बयान दें और सांसदों का निलंबन वापस हो

Swadesh Desk
|
15 Dec 2023 12:37 PM IST

संसद भवन परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया

नई दिल्ली। संसद में सुरक्षा में चूक को लेकर गुरुवार को लोकसभा और राज्‍यसभा में सांसदों ने जमकर हंगामा किया था। इसको लेकर 13 सांसद लोकसभा और 1 सांसद राज्‍यसभा से कुल 14 को निलंबित कर दिया गया था। लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के निलंबन व संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। विपक्ष की वही मांग थी जो गुरुवार को दोनों सदनों में की थी कि गृह मंत्री अमित शाह से बयान दें।

प्रदर्शनकारी सदस्यों ने मांग की है कि सरकार लोकसभा से निलंबित 13 और राज्यसभा से निलंबित एक सदस्य का निलंबन वापस ले। साथ ही संसद में हुई सुरक्षा चूक मुद्दे पर केन्द्रीय गृहमंत्री संसद के दोनों सदन को संबोधित करें। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सांसदों को निलंबित कर विपक्ष की आवाज को प्रतिबंधित किया जा रहा है। हमारी मांग जायज है। हम चाहते हैं कि संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर गृह मंत्री जवाब दें। शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा संसद की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई है। ऐसे में गृह मंत्री को इस मुद्दे पर सदन में जवाब देना ही चाहिए। इससे पहले विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन में स्थित दफ्तर में बैठक की। बैठक की तस्वीर कांग्रेस ने एक्स पर साझा कर लिखा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे के चेंबर में आईएनडीआईए गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई। इस बैठक में संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर चिंता जाहिर की गई। साथ ही विपक्ष के सांसदों को निलंबित करने की दमनकारी कार्रवाई को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

Similar Posts