< Back
देश
भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो किया जारी, देखिए कैसे सेना ने टेरर लॉन्चपैड्स को किया तबाह
देश

Operation Sindoor Video: भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो किया जारी, देखिए कैसे सेना ने टेरर लॉन्चपैड्स को किया तबाह

Tanisha Jain
|
10 May 2025 1:47 PM IST

सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो, देखिए भारतीय सेना का एक्शन मोड

Operation Sindoor Video: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड्स को निशाना बनाकर उन्हें नष्ट कर दिया है। सेना ने इस कार्यवाही का एक नया वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से जारी किया है, जिसमें जवानों को भारी तोपों से आतंकी ठिकानों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के बैकग्राउंड में देशभक्ति गीत 'कदम-कदम बढ़ाए जा...' बज रहा है, जो इस मिशन से जुड़ी भावना को दर्शाता है।



सेना ने वीडियो साझा करते हुए बताया कि यह हमला 8 और 9 मई की रात को जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के जवाब में किया गया। सेना की इस तत्पर और निर्णायक कार्यवाही ने आतंकवादी ढांचे और उनकी क्षमताओं को बड़ा झटका दिया है।

इससे पहले, 7 मई की रात को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक करके लश्कर, जैश और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। अब, सेना ने सीमा के पास स्थित टेरर लॉन्चपैड्स को भी मिट्टी में मिला दिया है।


जानकारी के लिए बता दें की रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने भी एक वीडियो दिखाया, जिसमें भारतीय जवानों को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करते हुए देखा जा सकता है।

इस ऑपरेशन से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय सेना देश की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ सेना नीति सख्त और निर्णायक है।

Similar Posts