< Back
देश
उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा
देश

Omar Abdullah: उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा

Swadesh Editor
|
6 Jun 2025 8:33 PM IST

Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की है l

Omar Abdullah: जम्मू-कश्मीर को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की दशकों पुरानी कोशिश अब आखिरकार हकीकत बन गई है। चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज अब पूरी तरह तैयार है और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही गर्व के साथ किया। इस ऐतिहासिक मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी पीएम मोदी की खुलकर तारीफ की।

उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जो अंग्रेज नहीं कर सके, वो प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिखाया। इस प्रोजेक्ट को पूरा होते देखना सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि यहां की कई पीढ़ियों का सपना रहा है।” उन्होंने बताया कि जब यह परियोजना शुरू हुई थी, तब वे स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ते थे और अब जब वे 55 साल के हो चुके हैं तो इस सपने को साकार होते देखना बहुत गर्व की बात है।

चिनाब ब्रिज का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में किया गया जहां पीएम मोदी ने तिरंगा फहराकर देश को यह तोहफा दिया। इसके साथ ही उन्होंने अंजी ब्रिज और कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। यह सब राज्य के लिए सिर्फ एक कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट नहीं बल्कि विकास की नई शुरुआत मानी जा रही है।

राज्य की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई दिशा- उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि इस ब्रिज के शुरू होने से न सिर्फ यातायात बेहतर होगा बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी एक नई दिशा मिलेगी। खासतौर पर किसानों और सेब उत्पादकों को इसका सीधा लाभ होगा क्योंकि अब कश्मीर के सेब देश के कोने-कोने तक आसानी से पहुंच सकेंगे। साथ ही पर्यटन और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे।

पीएम ने क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मौके पर कहा कि ये केवल एक ब्रिज नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की उम्मीदों का पुल है। उन्होंने उमर अब्दुल्ला की बात का जिक्र करते हुए कहा, “उमर कहते हैं कि जब वे स्कूल में थे तभी से इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे थे। आज वह सपना पूरा हुआ है।”

इस प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है। कई लोगों का मानना है कि इससे न केवल सुविधाएं बढ़ेंगी बल्कि राज्य को एक मजबूत आर्थिक आधार मिलेगा।

Similar Posts