< Back
देश
इंदौर गेर में शामिल नहीं होंगे सीएम मोहन यादव, एक व्यक्ति की मौत के बाद लिया फैसला
देश

Indore Gair: इंदौर गेर में शामिल नहीं होंगे सीएम मोहन यादव, एक व्यक्ति की मौत के बाद लिया फैसला

Gurjeet Kaur
|
19 March 2025 2:33 PM IST

CM Mohan Yadav will not Attend Indore Gair : मध्य प्रदेश। सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर गेर में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने यह निर्णय एक व्यक्ति की मौत के बाद लिया है। बताया जा रहा है कि, इंदौर में गेर के दौरान पहली बार हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक जान चली गई। युवक, पानी के टैंकर के नीचे आ गया था।

इंदौर कलेक्टर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना के बाद गेर में शामिल होने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है।

जानकारी के अनुसार गेर के दौरान एक युवक टैंकर के नीचे आ गया। टैंकर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। युवक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा - "रंगपंचमी के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैं आज इंदौर के विश्वप्रसिद्ध गेर कार्यक्रम में शामिल होने आया था...परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है, जिसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है। इस हादसे के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, मैं अपने इंदौर में रंगपंचमी के कार्यक्रम को स्थगित करता हूँ। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 4 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूँ।"

Similar Posts