< Back
देश
महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग... चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब, जानें मामला
देश

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र चुनाव में मैच फिक्सिंग... चुनाव आयोग का राहुल गांधी को जवाब, जानें मामला

Swadesh Editor
|
7 Jun 2025 7:42 PM IST

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र चुनाव में राहुल गांधी के मैच फिक्सिंग वाले आरोप का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है l

Rahul Gandhi: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी और "मैच फिक्सिंग" को लेकर राहुल गांधी के लगाए आरोपों पर चुनाव आयोग ने साफ और तथ्यात्मक जवाब दिया है। आयोग ने कहा कि पूरे चुनावी प्रोसेस में पारदर्शिता बरती गई और हर कदम नियमों के मुताबिक ही हुआ।

राहुल गांधी ने हाल ही में दावा किया था कि महाराष्ट्र में आखिरी दो घंटे में असामान्य रूप से ज़्यादा वोट डाले गए और चुनाव में गड़बड़ी की गई है। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने वोटिंग के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 6.40 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वोट डाले। औसतन हर घंटे 58 लाख वोट पड़े ऐसे में आखिरी दो घंटे में 1.16 करोड़ लोगों का मतदान करना पूरी तरह से संभावित था। राहुल गांधी द्वारा बताया गया 65 लाख का आंकड़ा तो इस औसत से भी कम है। इसलिए इसे "असामान्य" कहना गलत है।

चुनाव आयोग ने कही बात

चुनाव आयोग ने आगे कहा कि हर पोलिंग बूथ पर उम्मीदवारों और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। चुनाव प्रक्रिया में कहीं से भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी न तो मतदान के दिन और न ही अगले दिन ना ही किसी रिटर्निंग ऑफिसर या पर्यवेक्षक को कोई गड़बड़ी की सूचना मिली।

वोटर लिस्ट पर उठे सवालों का चुनाव आयोग ने दिया जवाब

कांग्रेस की तरफ से वोटर लिस्ट को लेकर भी सवाल उठाए गए थे। इस पर आयोग ने जवाब दिया कि देशभर की तरह महाराष्ट्र में भी मतदाता सूची जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के तहत तैयार की गई थी। फाइनल वोटर लिस्ट जिसमें करीब 9.77 करोड़ मतदाता शामिल थे सभी राजनीतिक दलों को पहले ही दे दी गई थी। इस सूची को लेकर केवल 89 आपत्तियां जिलाधिकारियों और एक अपील राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के पास आई थी।

Similar Posts