< Back
देश
maruti suzuki

मारुती सुजुकी की कीमतों में वृद्धि 

देश

मारुति सुजुकी का ऐलान, जनवरी से बढ़ेगी कारों की कीमत

स्वदेश डेस्क
|
27 Nov 2023 6:08 PM IST

नईदिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) ने जनवरी से अपनी कार की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। इसलिए ग्राहकों को सस्ते में कार खरीदने का मौका 31 दिसंबर तक ही है।

मारुति सुजुकी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि कंपनी महंगाई और कमोडिटी की बढ़ती कीमतों के कारण वह जनवरी, 2024 से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है। एमएसआई ने कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी सभी मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी। हालांकि, कंपनी ने वाहनों के कितने दाम बढ़ाए जाएंगे, इसकी जानकारी नहीं दी है। एमएसआई कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वाहन इनविक्टो तक वाहनों की एक श्रृंखला बेचती है। इनकी कीमत 3.54 लाख रुपये से 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

गौरतलब है कि जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी इंडिया ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए एक जनवरी, 2024 से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है।

Similar Posts