< Back
देश
Manish Sisodia

मनीष सिसोदिया  

देश

मनीष सिसोदिया जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, कल होगी सुनवाई

स्वदेश डेस्क
|
2 May 2024 12:36 PM IST

नईदिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे हैं। हाई कोर्ट तीन मई को सुनवाई करेगा। इससे पहले 30 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज केस में सिसोदिया की जमानत अर्जी को खारिज कर चुका है।

इसी आदेश को सिसोदिया ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। ईडी ने मनीष सिसोदिया को 9 मार्च, 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। दिल्ली सरकार की बहुचर्चित आबकारी नीति की आंच से आम आदमी पार्टी के कई नेता झुलस चुके हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सलाखों के पीछे हैं। उनके वकील जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं।

Similar Posts