< Back
देश
Kanhaiya Kumar vs Manoj Tiwari: छठवें चरण के चुनाव के बीच दिल्ली की राजनीति का पारा हाई, आमने सामने कन्हैया, मनोज, जानिए पूरा समीकरण
bhopal
देश

Kanhaiya Kumar vs Manoj Tiwari: छठवें चरण के चुनाव के बीच दिल्ली की राजनीति का पारा हाई, आमने सामने कन्हैया, मनोज, जानिए पूरा समीकरण

Anurag Dubey
|
24 May 2024 7:28 PM IST

मनोज तिवारी बीजेपी के अकेले ऐसे कैंडिडेट है जिसका टिकट दिल्ली से बीजेपी ने रिपीट किया है इस बीच प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी को जेएनयू स्टाइल डिबेट की चुनौती दी, हालांकि पिछले लोकसभा 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट से बिहार में लड़े थे कन्हैया कुमार मगर उनको उस चुनाव में जीत नहीं मिल सकी थी।

lok sabha Election 2024: दिल्ली की सभी सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया,शनिवार को इन सभी सीटों पर वोटिंग की जाएगी। इन सीटों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी।

इन सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को बीच है लेकिन एक सीट है ऐसी है जिस पर देश की निगाहें गड़ गई हैं। एक तरह से देखा जाए तो यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी ज्यादा ये सीट बन चुकी है। यह सीट है उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट इस सीट से कांग्रेस ने अपने युवा नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मैदान में उतारा है यहां से बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद मनोज तिवारी तीसरी बार मैदान में हैं


मनोज तिवारी बीजेपी के अकेले ऐसे कैंडिडेट है जिसका टिकट दिल्ली से बीजेपी ने रिपीट किया है इस बीच प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी को जेएनयू स्टाइल डिबेट की चुनौती दी, हालांकि पिछले लोकसभा 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट से बिहार में लड़े थे कन्हैया कुमार मगर उनको उस चुनाव में जीत नहीं मिल सकी थी।

आकड़ों के हिसाब देखा जाए तो उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट बीजेपी की कब्जे वाली सीट यहां पर बीजेपी का दबदबा रहा है,लेकिन इस बार कन्हैंया कुमार इसी सीट इंडिया गठबंधन वाली सीट से लड़ रहे हैं। ये वही सीटे हैं जो आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बमुश्किल से दी थी। लेकिन चुनाव के ऐलान के बाद से ही कन्हैया कुमार को लेकर देश विरोधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। हालांकि अब देखना 4 जून को होगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारता है।

Similar Posts