< Back
देश
JNU में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी, बीच में ही रोकी गई फिल्म
देश

The Sabarmati Report: JNU में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी, बीच में ही रोकी गई फिल्म

Swadesh Editor
|
12 Dec 2024 8:09 PM IST

The Sabarmati Report: आज यानी गुरुवार के दिन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी l

The Sabarmati Report: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी l लेकिन फिल्म के स्क्रीनिंग के बीच में ही कुछ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करने शुरू कर दिए थे l जिसके बाद स्क्रीनिंग बीच में ही रोक दी गई थी l विरोध करने वाले छात्रों ने फिल्म के बीच में ही नारेबाजी करनी शुरू कर दी और फिल्म के पोस्टर भी फाड़ दिए l जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर बनी हुई है l आज यह फिल्म JNU के ढाका के बैडमिंटन कोर्ट में रखी गई थी l जहां फिल्म के दौरान ही विरोध करने वाले छात्रों ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी थी l जिसकी वजह से हर तरफ़ भागदौड और अफरातफरी मच गई थी l

ABVP छात्रों ने क्या लगाया आरोप

बता दें कि आज हुई घटना को लेकर एबीवीपी छात्रों ने आरोप लगाया है कि यह पत्रावली लेफ्ट के छात्रों द्वारा किया गया है l आज की इस घटना के बाद पूरे यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल दिखाई दे रहा है l इस फिल्म की अगर बात की जाये तो यह विक्रांत मैसी की फिल्म अभी हाल ही में रिलीज हुई थी l यह फिल्म साल 2002 में हुए गोधराकांड के ऊपर बनी है जो काफी समय से सुर्खियों में भी है l

कई राज्यों में टैक्स फ्री है फिल्म

विक्रांत मैसी की यह फिल्म रिलीज होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं l फिल्म को लेकर जो लोगों का रिएक्शन आया है उसमें कुछ लोगों ने कहा कि यह फिल्म एकतरफ़ा बनी हुई है वहीं कुछ लोगों को यह काफी ज्यादा पसंद आई है l बीजेपी के कई नेताओं ने इस फिल्म को देखी है वहीं कुछ राज्यों में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है l फिल्म टैक्स फ्री खासकर उन राज्यों में हुई है जहां बीजेपी की सरकार है l

Similar Posts