< Back
देश
गुमला में नक्सली मुठभेड़, JJMP कमांडर समेत तीन माओवादी ढेर
देश

Jharkhand News: गुमला में नक्सली मुठभेड़, JJMP कमांडर समेत तीन माओवादी ढेर

Deeksha Mehra
|
26 July 2025 12:08 PM IST

Three Naxalite Killed in Gumla Encounter : गुमला। झारखंड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच शनिवार है। इस मुठभेड़ में अब तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों में JJMP कमांडर भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक, गुमला में हुई मुठभेड़ में पुलिस को घटनास्थल से नक्सलियों के तीन हथियार बरामद हुए हैं। इनमें एक एके 47 और दो इंसास बरामद शामिल हैं।

गुमला पुलिस को सूचना मिली थी कि घाघरा जंगल में जेजेएमपी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए है। इस सूचना के आधार पर गुमला पुलिस और झारखंड जगुआर का संयुक्त ऑपरेशन चलाया।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के आमने-सामने होने पर कई राउंड गोली चली और मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन नक्सलियों को मार गिराया गया। फिलहाल मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों द्वारा जंगलों में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Similar Posts