< Back
देश
19 दिनों के संघर्ष के बाद LOC पर बीती शांतिपूर्ण रात; जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के लोगों ने ली राहत की सांस
देश

India-Pakistan Ceasefire: 19 दिनों के संघर्ष के बाद LOC पर बीती शांतिपूर्ण रात; जम्मू कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के लोगों ने ली राहत की सांस

Tanisha Jain
|
12 May 2025 1:03 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म, सीजफायर के बाद भी पाकिस्तानी सेना ने किया था हमला। लेकिन, कल रात से LOC पर स्थिति बेहतर

India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव पर अब थम गया है। सीजफायर के बाद भी पाकिस्तानी सेना लगातार भारत पर हमले कर रही था। लेकिन 19 दिनों के बाद पहली बार कल रात LOC पर स्थिति शांतिपूण रही।

22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद भारतीय वायुसेना सेना ने पाकिस्तान पर 9 मई को जबावी कार्यवाही की। जिसके बाद बीते कई दिनों से सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण रही। हालांकि 19 दिनों का ये संघर्ष अब थम चुका है। भारतीय सेना ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कल रात जम्मू-कश्मीर LOC और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में शांति रही।

23 अप्रैल से 6 मई तक LOC से लगे कई इलाकों पर लगातार गोलीबारी की घटना सामने आई, 7 से 11 मई के बीच स्थिति काफी गंभीर रही। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के हमलों का मुहतोड़ जवाब दिया साथ ही पाकिस्तान के कई टेररिस्ट लॉन्चपैड को भी तबाह किया।


जंग जैसे हालात में घर छोड़ने वाले जम्मू-कश्मीर के लोगों की होगी वापसी

जानकारी के लिए बता दें कि दो दिन पहले ही सुरनकोट में भारी फायरिंग हुई थी, जिससे वहां के लोगों में डर फैल गया। फायरिंग के बाद कई लोगों ने अपना घर छोड़ने का फैसला किया। कुछ लोग पास के पहाड़ी गांव और बंकर में छिप गए, तो वहीं कुछ लोग जम्मू के सुरक्षित इलाकों में चले गए।

अब जब स्थिति सुधर रही हैं, तो लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वे जल्दी ही पुंछ में अपने घर लौट सकेंगे। इसी बीच सीमा के पास मौजूद श्रीनगर, पठानकोट, राजौरी, अखनूर, जम्मू, कुलगाम, श्री गंगानगर और बडगाम से कुछ तस्वीरें आई हैं, जो दिखाती हैं कि वहां की स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है।

पंजाब और राजस्थान में हालात बेहतर

अब सिर्फ सीमावर्ती इलाकों में ही नहीं, बल्कि चंडीगढ़ और जैसलमेर समेत दूसरे शहरों में भी हालात बेहतर हो गए है। बीते रविवार को चंडीगढ़ में सभी पाबंदियाँ आधिकारिक तौर पर हटा दी गई।


चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, "अब जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।" दुकानें और अन्य कारोबार अब पहले की तरह तय समय पर खुल सकते हैं। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहें न फैलाएं और किसी भी तरह की गलत जानकारी से बचें।


राजस्थान के जैसलमेर में अब बाजार खुलने लगे है और लोग धीरे-धीरे अपनी आम दिनचर्या में लौट रहे है। काल रात ब्लैकआउट भी नहीं किया गया। हालात सामान्य होते दिख रहे हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर आज भी सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे। छात्रों के लिए छुट्टी रहेगी और सभी परीक्षाएं फिलहाल टाल दी गई हैं।

Similar Posts