< Back
देश
मोदी का नाम लेने से डरते हैं पाकिस्तानी सांसद का तीखा वार, शहबाज शरीफ को कहा बुजदिल और गीदड़; वीडियो वायरल
देश

India-Pak Tension: 'मोदी का नाम लेने से डरते हैं' पाकिस्तानी सांसद का तीखा वार, शहबाज शरीफ को कहा बुजदिल और गीदड़; वीडियो वायरल

Tanisha Jain
|
9 May 2025 3:33 PM IST

पाकिस्तानी सांसद शाहिद खट्टक ने प्रधानमंत्री शहबाज को कहा गीदड़ और बुजदिल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पाकिस्तान के सांसद शाहिद अहमद खट्टक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नेशनल असेंबली में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज को गीदड़ और बुजदिल कहते नजर आ रहे है। साथ ही उनका कहना है कि प्रधानमंत्री शहबाज ने मोदी के खिलाफ अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है।

इतना ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी सांसद शाहिद ने टीपू सुल्तान का जिक्र करते हुए कहा - “अगर एक लश्कर का सरदार शेर हो और उसके फौजी गीदड़ हों, तो वो भी जंग शेरों की तरह लड़ते हैं और जीत जाते हैं. लेकिन अगर लश्कर के फौजी शेर हों और लीडर गीदड़ हो, तो शेर भी जंग हार जाते हैं.”


बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'जब पाकिस्तानी सांसद खुद अपने प्रधानमंत्री को बुज़दिल कह रहे हैं और मान रहे हैं कि वे मोदी का नाम लेने से भी डरते हैं, तो इससे सब कुछ साफ हो जाता है। उनकी सेना का मनोबल गिरा हुआ है, और नेताओं के पास कोई ठोस योजना नहीं है। भारत के सख्त और साफ रुख ने उन्हें साफ तौर पर बेचैन कर दिया है।

Similar Posts