< Back
देश
ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच साथ आए भारत-ब्राजील; PM मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति के बीच हुई अहम बातचीत
देश

PM Modi: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच साथ आए भारत-ब्राजील; PM मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति के बीच हुई अहम बातचीत

Tanisha Jain
|
7 Aug 2025 11:40 PM IST

ट्रंप की टैरिफ धमकी के बीच PM मोदी और लूला की फोन पर बातचीत, भारत-ब्राजील साथ मिलकर करेंगे मुकाबला

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के बीच फोन पर अहम बातचीत हुई। यह बातचीत ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और ब्राजील पर टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके है।

व्यापार पर हुई चर्चा

बातचीत के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति लूला ने व्यापार, तकनीक, ऊर्जा, रक्षा, कृषि और स्वास्थ्य जैसे कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने ब्राजील की अपनी पिछली यात्रा को याद करते हुए लूला का धन्यवाद किया और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई।

ट्रंप की टैरिफ धमकी पर मिलकर करेंगे सामना

ब्राजील के राष्ट्रपति ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से अंतरराष्ट्रीय आर्थिक हालात और अमेरिका की टैरिफ नीति को लेकर बातचीत की। लूला ने लिखा, “भारत और ब्राजील, दोनों सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। हम साथ मिलकर काम करने और इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार है।”

ब्राजील ने ठुकराई ट्रंप की पेशकश

कुछ दिनों पहले ट्रंप ने कहा था कि ब्राजील का राष्ट्रपति उनसे टैरिफ मुद्दे पर बात करने के लिए कॉल कर सकते है। लेकिन लूला दा सिल्वा ने यह पेशकश साफ तौर पर ठुकरा दी। उन्होंने कहा कि वह ट्रंप से बात करने के बजाय प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे सहयोगी देशों के नेताओं से बातचीत करेंगे और जरूरत पड़ी तो विश्व व्यापार संगठन (WTO) में अपनी बात रखेंगे।

‘ग्लोबल साउथ’ की साझेदारी को बताया जरूरी

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में कहा कि ग्लोबल साउथ यानी विकासशील देशों के बीच मजबूत और जन-केंद्रित साझेदारी समय की जरूरत है। इससे सभी देशों को फायदा होगा।

भारत और ब्राजील ने अमेरिका की टैरिफ नीति के खिलाफ एकजुट रुख अपनाया है। दोनों देशों ने साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने की बात कही है और भविष्य में रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने का वादा किया है।

Similar Posts