< Back
देश
तमिलनाडु में कल तक चक्रवात के चलते कई जिले हाई अलर्ट पर, स्कूल, कॉलेज में भी छुट्टी
देश

Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में कल तक चक्रवात के चलते कई जिले हाई अलर्ट पर, स्कूल, कॉलेज में भी छुट्टी

Swadesh Writer
|
26 Nov 2024 9:01 PM IST

Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में आज सुबह से हो रही भारी बारिश की वजह से कई जिले हाई अलर्ट पर हैं l

Tamil Nadu Heavy Rain: तमिलनाडु में आज यानी मंगलवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है l इसको लेकर मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से एक चक्रवात उठ रहा है l जो 27 नवंबर को काफी उफान पर होगा l इसके बाद चक्रवात कि गंभीरता को समझते हुए कई जिलों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है l आज लगातार हो रही बारिश के चलते चेन्नई का ओएमआर रोड पर पूरी तरह से जाम लगा गया था l शहर में यातायात पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है l इसके अलावा कई उड़ानों पर भी इसका असर देखने को मिला है l

'फेंगल' नाम रखा गया

सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान 27 तारिख को एकदम उफान पर होगा l जिसके बाद ये अगले दो दिनों तक श्रीलंका के तट को छूता हुआ तमिलनाडु की ओर तेजी से आगे बढ़ेगा l वैज्ञानिकों ने इस तूफान का नाम फेंगल रखा है l आज मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारों के साथ बैठकर की l जहां उन्होंने इस चक्रवात से निपटने का निर्देश दिया l बता दें कि फिलहाल एनडीआरएफ और राज्य की टीम को तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टनम और कुड्डालोर जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है l

मछुआरों को दिया निर्देश

मौसम वैज्ञानिकों ने जिस तरीके से इस चक्रवात के बारे में पहले से अलर्ट जारी किया है उसको देखते हुए सीएम ने मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र के किनारे जानें से मना किया है l स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है l साथ ही जिन जिन जिलों में अलर्ट जारी हुआ है वहां राहत बचाव की सामग्री पहुंचाने का काम पहले से किया जा रहा है इसके अलावा लोगों को शहर से बाहर भी निकाला जा रहा है l

Similar Posts