< Back
देश
विनेश फोगाट के दावे पर हरीश साल्वे का खुलासा, कहा- वो खुद आगे अपील नहीं करना चाहती थीं
देश

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के दावे पर हरीश साल्वे का खुलासा, कहा- वो खुद आगे अपील नहीं करना चाहती थीं

Swadesh Writer
|
13 Sept 2024 10:02 PM IST

Vinesh Phogat: पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया है l

Vinesh Phogat: पेरिस ऑलंपिक में महिला पहलवान विनेश फोगाट को वजन बढ़ने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था l जिसके बाद पहलवान ने ये आरोप लगाया था कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ उसमें भारतीय दल से उन्हें कोई मदद नहीं मिली l अब विनेश फोगाट के इस आरोप पर देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे मीडिया के सामने आए हैं l उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया है l जानिये उन्होंने पूरे मामले को लेकर क्या कहा l

हरीश साल्वे ने क्या कहा

हरीश साल्वे ने जवाब में कहा कि पहलवान से कांग्रेस नेता बनी विनेश फोगाट सीएएस के फैसले के खिलाफ अपील भी नहीं करना चाहती थीं। साल्वे ने कहा कि हम स्विस अपील कोर्ट में अपील करना चाहते थे, लेकिन विनेश के वकीलों ने मुझे बताया कि वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतीं l

विनेश फोगाट के पक्ष में साल्वे ने की थी सिल्वर की मांग

आपको बता दें कि हरीश साल्वे वहीं है जिन्होंने खेल कोर्ट में विनेश फोगाट के लिए सिल्वर मेडल की मांग की थी l उन्होंने ऑलंपिक मे विनेश फोगाट के साथ जो कुछ भी हुआ था उसको लेकर कोर्ट से सामने पैरवी भी की थी l अब हरीश साल्वे का बयान इसीलिए बहुत अहम हो जाता है क्योंकि कुछ दिन पहले विनेश फोगाट ने पीटी उषा पर भी आरोप लगाया था कि सिर्फ कहने के लिए वो समर्थन दिखा रही थी बाकी पर्दे के पीछे बहुत राजनीति होती है l आपको बता दें कि पीटी उषा ने विनेश फोगाट के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसको लेकर महिला पहलवान ने नाराजगी जताई थी l

100 ग्राम वजन ज्यादा होने से फाइनल से हुई थी विनेश

अभी हाल ही में पेरिस ऑलंपिक 2024 का आयोजन हुआ था जिसमें विनेश ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था l लेकिन फ़ाइनल मुक़ाबले में उन्हें निकाल दिया गया था क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था l जिसमें बाद विनेश फोगाट ने भारत आकर राजनीति मे कदम रखने का फैसला कर लिया l और अब वो कॉंग्रेस पार्टी की तरफ़ से आने वाले हरियाणा चुनाव में दिखाई देंगी l

Similar Posts