< Back
देश
Farmer Leader Sarwan Singh Pandher Appeals to Block Railway Stations

Farmer Leader Sarwan Singh Pandher Appeals to Block Railway Stations

देश

किसानों हड़ताल को हुए 309 दिन पूरे: सरवन सिंह पंधेर ने अब की लोगों से रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशन जाम करने की अपील

Deeksha Mehra
|
17 Dec 2024 12:25 PM IST

Farmer Leader Sarwan Singh Pandher Appeals to Block Railway Stations : अमृतसर। किसानों को जड़ताल करते हुए आज पूरे 309 दिन हो गए हैं। वहीं डल्लेवाल की भूख हड़ताल का 22वां दिन में शुरू हो गया है। ऐसे में अब किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने लोगों से रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशन जाम करने की अपील की है। किसान नेता पंधेर ने आगे कहा कि, सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर किसानों की आवाज दबा रहे हैं।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि, 13 जनवरी से शुरू हुए किसान मजदूर मोर्चा के 309 दिन पूरे हो गए हैं और डल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश कर गई है फिर भी सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। सरकार को लगता है कि वे हमारी मांगों को दबाने में सफल हो जाएंगे।

सरवन सिंह पंधेर ने लोगों का ट्रेक्टर मार्च में शामिल होने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि, मैं कल के ट्रैक्टर मार्च के लिए हरियाणा के किसान-मजदूरों का धन्यवाद करता हूं। मैं पंजाब के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कल दोपहर 12 से 3 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशन जाम करें।

बता दें कि, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मंगलवार सुबह किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की चल रही भूख हड़ताल पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। लोकसभा सांसद ने अपने नोटिस में कहा, भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) के अध्यक्ष दल्लेवाल की हालत गंभीर है, चिकित्सा विशेषज्ञों ने उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है।

इसके बावजूद उन्होंने चिकित्सा हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है और किसानों के हित के लिए अपनी भूख हड़ताल जारी रखने पर जोर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से 'तत्काल' कार्रवाई करने और किसान प्रतिनिधियों के साथ 'सार्थक' बातचीत करने का आग्रह किया।



Similar Posts