< Back
देश
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय करेगा, पुलिस से प्राथमिकी की प्रति मांगी
देश

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय करेगा, पुलिस से प्राथमिकी की प्रति मांगी

News Desk Bhopal
|
6 Feb 2024 11:56 AM IST

आयोग की प्रभारी अवर सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

रांची । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक केस की जांच प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) करेगा। ईडी ने रांची पुलिस को पत्र लिखकर नामकुम थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी (एफआईआर) की प्रति मांगी है। उल्लेखनीय है कि आयोग की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। आयोग की प्रभारी अवर सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

प्राथमिकी के अनुसार, 28 जनवरी को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आयोग को मिली। आयोग की शिकायत पर पुलिस ने धारा 467, 468, 420 (120बी), आईपीसी 66 आईटी एक्ट और झारखंड कंडक्ट ऑफ एग्जामिनेशन एक्ट 2001 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। आयोग ने तृतीय पाली की परीक्षा रद्द कर दी है। प्रश्नपत्र के लीक होने के बाद राज्य में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, जमशेदपुर, रामगढ़ और सरायकेला समेत अन्य जिलों में प्रदर्शन हो चुका है।

Similar Posts